बाघोपुर को हरा कर खानपुर ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
फोटो फारवार्ड ::::::रोसड़ा. महाकवि आरसी प्रसाद सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के फाइनल मुकाबले में खानपुर की टीम ने बाघोपुर को तीन रन से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. उच्च विद्यालय एरौत परिसर में टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए खानपुर की टीम ने 16 ओवर दो गेंद में सभी विकेट खोकर […]
फोटो फारवार्ड ::::::रोसड़ा. महाकवि आरसी प्रसाद सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के फाइनल मुकाबले में खानपुर की टीम ने बाघोपुर को तीन रन से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. उच्च विद्यालय एरौत परिसर में टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए खानपुर की टीम ने 16 ओवर दो गेंद में सभी विकेट खोकर कुंदन के 17 गेंद में सात छक्के की मदद से 46 रनों की बदौलत 133 रनों का लक्ष्य रखा. दीपक ने एक चौका व एक छक्का की मदद से 13 रन व धर्मेंद्र ने चार छक्का की मदद से 26 रनों का योगदान दिया. बाघोपुर की ओर से मुकेश व राम लखन ने तीन तीन विकेट लिये. जवाब में खेलने उतरी बाघोपुर की टीम 18 वें ओवर में 130 रन बना कर आउट हो गयी. इसमें राजू की धुंआधार 92 रनों का योगदान रहा. खानपुर की ओर से नवनीत ने 4 ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिये. बेहतर प्रदर्शन के लिए बाघोपुर के राजू को मैन ऑफ द सीरिज व खानपुर के नवनीत को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला. निर्णायक की भूमिका दीपक व अरविंद ने निभायी. थर्ड अंपायर सनातन थे. मौके पर जीवछ प्रसाद सिंह, कमलेश झा, तिरपित नारायण झा आदि थे.