विद्यार्थी परिषद ने की आंदोलन की समीक्षा

समस्तीपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रविवार को काशीपुर स्थित कार्यालय पर शिक्षा बचाओ आंदोलन की समीक्षा की. अध्यक्षता संभाग प्रभारी रवींद्र मोहन राजन ने की. संबोधित करते हुए कार्यसमिति सदस्य प्रो. चंदन कुमार ने कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. इस कारण विद्यार्थी पस्त है और विश्वविद्यालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 5:02 PM

समस्तीपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रविवार को काशीपुर स्थित कार्यालय पर शिक्षा बचाओ आंदोलन की समीक्षा की. अध्यक्षता संभाग प्रभारी रवींद्र मोहन राजन ने की. संबोधित करते हुए कार्यसमिति सदस्य प्रो. चंदन कुमार ने कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. इस कारण विद्यार्थी पस्त है और विश्वविद्यालय के कुलपति माला पहनने और पहनाने में व्यस्त हैं. वर्तमान सरकार की ढपोरशंखी नीति ने पूरे सूबे की शिक्षा व्यवस्था चौपट कर दिया है. परिषद इस आंदोलन के माध्यम से वर्तमान अराजक व्यवस्था के विरुद्ध आम छात्रों और शिक्षाविदों को गोलबंद कर व्यापक छात्र आंदोलन छेड़ चुकी है. इसी कड़ी में आगामी 16 फरवरी को दरभंगा विश्वविद्यालय सीनेट की बैठक के विरोध में 16 फरवरी को विश्वविद्यालय में स्टूडेंट सीनेट को आयोजित कर पदाधिकारियों के काले कारमाने को उजागर करेगी. संभाग प्रमुख ने बताया कि आगामी 4 फरवरी से नशामुक्त भारत निर्माण अभियान को प्रारंभ करेगी. इसके तहत +2 विद्यालयों से लेकर कॉलेजों में जाकर जन जागरण करेंगे. 8 फरवरी को स्वामी विवेकानंद प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा. मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य अक्षय कुमार सिंह, संगठन मंत्री अभिषेक कुमार, जिला संयोजक राकेश रौशन, भुवन कुमार, रविशंकर कुमार, रंधीर कुमार, अभिनव कुमार, संतोष कुमार, लाल बाबू कुमार, मनीष कुमार, गुणानंद, रामाधार पोद्दार, राहुल कुमार,दीप प्रकाश, विजय कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version