बैठक में नौ सदस्यीय कोर कमेटी का हुआ गठन
विद्यापतिनगर. प्रखंड के यादव जाति की बैठक शनिवार को आदर्श मवि मऊ बाजिदपुर में हुई़ अध्यक्षता बलवीर प्रसाद राय ने की़ इसमें यादव जाति के सम्मान, देश की सुरक्षा में शहीद हुए यादव जाति के जवान के प्रति श्रद्घांजलि व उनके बलिदानों को याद करते हुए यादव रेजिमेंट बनाने का निर्णय लिया गया़ वक्ताओं ने […]
विद्यापतिनगर. प्रखंड के यादव जाति की बैठक शनिवार को आदर्श मवि मऊ बाजिदपुर में हुई़ अध्यक्षता बलवीर प्रसाद राय ने की़ इसमें यादव जाति के सम्मान, देश की सुरक्षा में शहीद हुए यादव जाति के जवान के प्रति श्रद्घांजलि व उनके बलिदानों को याद करते हुए यादव रेजिमेंट बनाने का निर्णय लिया गया़ वक्ताओं ने इस पर विस्तृत रणनीति को लेकर पटना में आंदोलन आरंभ करने की बातें कही़ बैठक में नौ सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया़ इसमें गौरव कुमार राय, विनय कुमार राय, टुनटुन राय, प्रमोद राय, मुकेश कुमार राय, अजय कुमार राय, पप्पू कुमार राय, संजीत कुमार राय, हरेंद्र कुमार हरि सदस्य बनाये गये़ बैठक को रवींद्र राय, वसंत कुमार यादवेश, रामनंद राय शास्त्री, कुमार रंजन, गौरव कुमार राय ने संबोधित किया़