फोटो::::::15 व 16 जिला सहकारिता बैंक की वार्षिक आम सभा आयोजित पैक्सों में उपलब्ध होगा कृभकों का खाद बैंक की जमा पूंजी 61 करोड़ के पार प्रतिनिधि, समस्तीपुुरसहकारिता समाज के विकास को नयी दिशा दे रही है. अब समय आ गया है कि महिलाएं आगे आकर सहकारिता मे महत्वपूर्ण भागीदारी निभायें. आधी आबादी की सोच व कार्यशैली इसे मुख्य आयाम देगी. सरकार सहकारिता के विकास के लिये कृ तसंकल्पित है. सरकार की तरफ से सहकारिता को हर संभव मदद दी जायेगी. उक्त बातें जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जिला सहकारिता बैंक की वार्षिक आम सभा का संबोधित करते हुए कही. स्थानीय नगर भवन में रविवार को सभा आहूत की गयी. उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर विशिष्ट अतिथि मंत्री विजय चौधरी व डीएम एम रामचंद्रु डु ने संयुक्त रूप से किया. जिलाधिकारी एम. रामचंद्रु डु ने इस अवसर पर कहा की सहकारिता बैंक आम जनता से जुड़ी हुई है. पारदर्शिता के माध्यम से प्रशासन इसे हर संभव सहयोग देगी. बिहार राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे ने सहकारिता बैंक को 10 लाख अनुदान देने की घोषणा की. इससे पहले आगत अतिथियों को चादर व पाग देकर सम्मानित किया गया. अध्यक्षता सहकारिता बैंक के अध्यक्ष राम उदार चौधरी ने की. मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार राज्य सहकारी बैंक के निदेशक विजय वात्सायन, पाटलिपुत्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष रामविशुन सिंह यादव, वैशाली के रघुवंश प्रसाद सिंह, गोपालगंज के महेश राय ने सभा को संबोधित किया. स्वागत भाषण उपाध्यक्ष राम कलेवर सिंह ने दिया. संचालन हरिनंदन साह ने किया. मौके पर प्रबंध निदेशक नयन प्रकाश, प्रबंधक श्याम शंकर चौधरी सहित सभी अंशधारक शामिल थे.
सहकारिता के विकास के लिये महिलाओं की हो भागीदारी : मंत्री
फोटो::::::15 व 16 जिला सहकारिता बैंक की वार्षिक आम सभा आयोजित पैक्सों में उपलब्ध होगा कृभकों का खाद बैंक की जमा पूंजी 61 करोड़ के पार प्रतिनिधि, समस्तीपुुरसहकारिता समाज के विकास को नयी दिशा दे रही है. अब समय आ गया है कि महिलाएं आगे आकर सहकारिता मे महत्वपूर्ण भागीदारी निभायें. आधी आबादी की सोच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement