चंद्रा मॉण्टेसरी की नई शाखा व छात्रावास का उद्घाटन
दलसिंहराय. विजयी विश्वा परिवार की ओर से शहर के चंद्रा मॉण्टेसरी स्कूल की नई शाखा व रिद्धि सिद्धि छात्रावास का शुभारंभ रविवार को हुआ. उद्घाटन स्कूल संस्थापिका गीता वर्मा व चांद मुसाफिर ने किया. वक्ताओं ने वर्तमान परिपेक्ष्य में विद्यालय की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. बाजार समिति रोड भगवानपुर चकसेखू वार्ड 5 स्थित नयी शाखा […]
दलसिंहराय. विजयी विश्वा परिवार की ओर से शहर के चंद्रा मॉण्टेसरी स्कूल की नई शाखा व रिद्धि सिद्धि छात्रावास का शुभारंभ रविवार को हुआ. उद्घाटन स्कूल संस्थापिका गीता वर्मा व चांद मुसाफिर ने किया. वक्ताओं ने वर्तमान परिपेक्ष्य में विद्यालय की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. बाजार समिति रोड भगवानपुर चकसेखू वार्ड 5 स्थित नयी शाखा का प्राचार्य अर्चना सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रबंध निदेशक दीपक चंद्र ने की. मौके पर विजय कुमार, पुष्पा कुमारी, पीके द्विवेदी, दुर्वा सिंह, जॉली झा, प्रियंका गुप्ता, ज्योति राज, आफरीन अंसारी, आशीष, सुनील, नरेश समेत अन्य मौजूद थे.