यूरिया की किल्लत ने बढ़ायी किसानों की परेशानी
मोरवा. प्रखंड क्षेत्र में यूरिया की किल्लत हो गयी है. इसके कारण किसानों को फसलों को बचाने में परेशानी हो रही है. फल आने के वक्त यूरिया की कमी ने किसानों की मेहनत पर पानी फेरने पर तुला हुआ है. किसान इसके लिए मारे मारे फिर रहे हैं. गेहूं का सीजन सिर पर सवार है […]
मोरवा. प्रखंड क्षेत्र में यूरिया की किल्लत हो गयी है. इसके कारण किसानों को फसलों को बचाने में परेशानी हो रही है. फल आने के वक्त यूरिया की कमी ने किसानों की मेहनत पर पानी फेरने पर तुला हुआ है. किसान इसके लिए मारे मारे फिर रहे हैं. गेहूं का सीजन सिर पर सवार है और यूरिया मार्केट से गायब है. दुकानदार बताते हैं कि आवंटन नहीं मिलने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. संपर्क करने पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी लोकनाथ ठाकुर ने बताया है कि यूरिया कमी की शिकायत मिल रही है. जिला पदाधिकारी से इस संबंध में बात कर इस समस्या को दूर करने के प्रयास किये जायेंगे. इधर किसानों की बेचैनी बढ़ती जा रही है. किसानों का कहना है कि अगर इस समय यूरिया नहीं मिला तो किसानों के फसल पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. इनकी पूंजी डूब जायेगी. जिले के तमाम खाद के दुकानों पर किसानों की भारी भीड़ देखी जा रही है लेकिन माल नहीं मिलने से उनके चेहरे पर मायूसी बढ़ती ही जा रही है.