जंकशन पर बीमार हुए अज्ञात किशोर की मौत
समस्तीपुर. स्थानीय जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर रविवार की रात बीमार हुए किशोर की मौत हो गयी. जीआरपी उसका अंत्यपरीक्षण कराते हुए अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार रात करीब 10 बजे इस अज्ञात किशोर की तबीयत अचानक खराब हो गयी. वह स्टेशन पर ही अकेले एक ओर तड़प रहा था. […]
समस्तीपुर. स्थानीय जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर रविवार की रात बीमार हुए किशोर की मौत हो गयी. जीआरपी उसका अंत्यपरीक्षण कराते हुए अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार रात करीब 10 बजे इस अज्ञात किशोर की तबीयत अचानक खराब हो गयी. वह स्टेशन पर ही अकेले एक ओर तड़प रहा था. इसी बीच किसी रेलयात्री ने इसकी जानकारी स्टेशन अधीक्षक सतीश चंद्र श्रीवास्तव को दी. उन्होंने त्वरित कदम उठाते हुए एंबुलेंस बुलाकर अज्ञात किशोर को सदर अस्पताल के लिए रवाना किया. इसके साथ ही रेल पुलिस को भी इसकी सूचना भेजी गयी. जानकारी के अनुसार अस्पताल में उस बालक को मृत घोषित कर दिया गया. कयास लगाया जा रहा है कि जंकशन से अस्पताल पहुंचने के बीच उसकी मौत हो गयी. खास बात यह है कि अस्पताल के इमरजेंसी रजिस्टर में बालक की उम्र 15 वर्ष दर्शायी गयी है. वहीं पोस्टमार्टम पंजी में इसकी उम्र 10 वर्ष अंकित है. पता की जगह पर अज्ञात दर्ज है. इसके कारण इस बच्चे के परिजनों का पता नहीं चल पा रहा है.