समस्तीपुर. सूबे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा चल रहे शिक्षा बचाओ आंदोलन कार्यक्रम के तहत सोमवार को स्थानीय महिला महाविद्यालय परिसर में परिषद के कॉलेज इकाई की छात्राओं ने 12 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व इकाई की अध्यक्ष अनामिका ने किया. मौके पर हुई सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में मात्र एक महिला कॉलेज अंगीभूत होने के बावजूद भी कॉलेज में संसाधनों का घोर अभाव है. सरकार की डपोरशंखी नीतियों का दंश झेल रही है. परिषद ने वर्ष 2006 में तत्कालीन सीएम नीतीश कुमार को कॉलेज की समस्याओं से अवगत कराते हुए असमाजिक गतिविधि के कारण कॉलेज परिसर से बस स्टैंड हटाने की मांग की थी. लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हो सकी है. जिला संगठन मंत्री अभिषेक कुमार ने कहा कि परिषद विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर 14 फरवरी को विश्वविद्यालय में स्टूडेंट सीनेट व 26 मार्च को विस प्रदर्शन में आवाज उठाने की बात कही. अंत छात्राओं से जुड़े प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज के प्राचार्य से मिलकर अपनी समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा. मौके पर पूर्णिमा कुमारी, मौसमी कुमारी, वंदना कुमारी, फरहत परवीन, सोनी कुमारी, बबीता कुमारी, राकेश रौशन, प्रियरंजन स्वामी समेत दर्जनों छात्राएं मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
अभाविप से जुड़ी छात्राओं ने प्रदर्शन कर रखी मांगें
समस्तीपुर. सूबे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा चल रहे शिक्षा बचाओ आंदोलन कार्यक्रम के तहत सोमवार को स्थानीय महिला महाविद्यालय परिसर में परिषद के कॉलेज इकाई की छात्राओं ने 12 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व इकाई की अध्यक्ष अनामिका ने किया. मौके पर हुई सभा को संबोधित करते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement