अब अनशन की राह धरेंगे पोलदार मजदूर
समस्तीपुर. अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए पोलदार मजदूर अनशन की राह धरेंगे. इसके लिए 4 फरवरी की तिथि तय की गयी है. यह निर्णय सोमवार को बिहार राज्य पोलदार मजदूर यूनियन की बैठक में लिया गया. सुखलाल यादव की अध्यक्षता में बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा 5.20 […]
समस्तीपुर. अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए पोलदार मजदूर अनशन की राह धरेंगे. इसके लिए 4 फरवरी की तिथि तय की गयी है. यह निर्णय सोमवार को बिहार राज्य पोलदार मजदूर यूनियन की बैठक में लिया गया. सुखलाल यादव की अध्यक्षता में बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा 5.20 रुपये प्रति बोरा ट्रक पर उतार या चढ़ाव की स्थिति में संवेदक को भुगतान करना है. परंतु ऐसा नहीं हो रहा है. बार बार अनुरोध किये जाने के बाद भी संवेदक पोलदार मजदूरों को प्रति बोरा उतार या चढ़ाव करने पर 1.50 रुपये का भी भुगतान करते हैं. इसको लेकर कई बार पूर्व में भी आंदोलन किये गये परंतु परिणाम नहीं निकला. इसके कारण अब मांगें पूरी होने तक अनिश्चितकालीन अनशन करने की घोषणा की गयी. बैठक को विमल पासवान, अखिलेश प्रसाद सिंह, उपेंद्र राय, मनीष कुमार, नगीना पासवान, शंकर पासवान, मनोज कुमार पासवान, गणेश झा आदि ने संबोधित किया. ज्ञात हो कि 4 फरवरी से बाजार समिति स्थित बिहार राज्य भंडार निगम के कांटा के समक्ष यह आंदोलन किया जायेगा.