न्याय के लिए अनशन पर बैठे मृतक के परिजन
फोटो संख्या : 8समस्तीपुर. करीब डेढ़ वर्ष पूर्व चकमेहसी थाना क्षेत्र में हुए उज्जवल की हत्या की गुत्थी अबतक नहीं सुलझने से खफा मृतक के परिजन सोमवार से सरकारी बस पड़ाव परिसर में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गये हैं. अनशनकारी मुजफ्फरपुर जिला के पियर थाना के मतलूपुर गांव के स्व. राम कुमार त्रिवेदी का पुत्र […]
फोटो संख्या : 8समस्तीपुर. करीब डेढ़ वर्ष पूर्व चकमेहसी थाना क्षेत्र में हुए उज्जवल की हत्या की गुत्थी अबतक नहीं सुलझने से खफा मृतक के परिजन सोमवार से सरकारी बस पड़ाव परिसर में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गये हैं. अनशनकारी मुजफ्फरपुर जिला के पियर थाना के मतलूपुर गांव के स्व. राम कुमार त्रिवेदी का पुत्र राज कुमार त्रिवेदी हैं. पुत्र की हत्या चकमेहसी थाना क्षेत्र में कर दी गयी थी. लेकिन थाना की पुलिस शुरू से ही केस की छानबीन करने में आनाकानी कर रही है. अनुसंधान में नामित अभियुक्तों को बिना न्यायालय में उपस्थित कराये किशोर न्याय बोर्ड में भेज दिया गया. पूरक अभिलेख संबंधित न्यायालय में लंबित एक अज्ञात के खिलाफ चला आ रहा है. परंतु प्राथमिकी अनुसंधानक ने आज तक अज्ञात के संबंध में अनुसंधान कार्य में शिथिलता व लापरवाही बरती जा रही है. इसके कारण अब तक हत्या की गुत्थी नहीं सुलझ सकी है. इस से आजित होकर अनशन पर बैठ गये हैं. विदित हो कि पूर्व में भी दो बार पीडि़त समाहरणालय परिसर में आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर दो बार आत्मदाह का प्रयास किया गया था.