सामाजिक भेदभाव का कारण बनी शिक्षा नीति
समस्तीपुर. बिहार सरकार की गलत शिक्षा नीति सामाजिक भेदभाव का कारण बन रही है. यह बातें अजरा परवीन ने बिहार सरकार की गलत शिक्षा नीति पर आहूत सेमिनार को संबोधित करते हुए कही. इसका आयोजन व्याख्याता मंच ने की थी. अध्यक्षता एसएम अजहर इमाम ने की.संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की आज नियमित, नियोजित […]
समस्तीपुर. बिहार सरकार की गलत शिक्षा नीति सामाजिक भेदभाव का कारण बन रही है. यह बातें अजरा परवीन ने बिहार सरकार की गलत शिक्षा नीति पर आहूत सेमिनार को संबोधित करते हुए कही. इसका आयोजन व्याख्याता मंच ने की थी. अध्यक्षता एसएम अजहर इमाम ने की.संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की आज नियमित, नियोजित व वित्तरहित शिक्षकों को समय पर मानेदय नहीं मिल रहा है. कन्या उच्च विद्यालय काशीपुर में साइकिल योजना की राशि छात्राओं को नहीं मिली है. छात्रवृत्ति योजना में इस स्कूल का नाम तक नहीं है. वहीं वक्ताओं ने सभी डिग्री कॉलेज को अनुदान देने की मांग की. सदस्यों ने कहा की वर्ष 2011 के ओल्ड कोर्स में मिल्लत एकेडमी के कुछ छात्रों को मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना की राशि नहीं दी गयी है.यह नाइंसाफी बरदाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर गीता प्रसाद महतो आदि शामिल थे.