छिड़काव से मना करने वालों की जानकारी तलब
वारिसनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में सोमवार को कालाजार उन्मूलन के लिए प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अजमल परवेज ने की. इसमें कालाजार उन्मूलन के लिए 15 फरवरी से शुरू होने वाले डीडीटी छिड़काव के सफल संचालन के लिए विचार विमर्श किया […]
वारिसनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में सोमवार को कालाजार उन्मूलन के लिए प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अजमल परवेज ने की. इसमें कालाजार उन्मूलन के लिए 15 फरवरी से शुरू होने वाले डीडीटी छिड़काव के सफल संचालन के लिए विचार विमर्श किया गया. इस अभियान में विकास मित्र की भागीदारी व विद्यालय में कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों को बीमारी की जानकारी देने की बातें की गयी. साथ ही आंगनबाड़ी सेविका व आशा बहू की अपने अपने क्षेत्र में सहभागिता निभाने का निर्देश दिया गया. वहीं छिड़काव के दौरान इनकार करने वाले परिवारों की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को देते हुए पर्यवेक्षण करने की बातें कही गयी. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामविलास महतो, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी प्रगति, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम प्रवेश सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भगेरण साह, बीएम राजेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार राय, मुरलीधर मिश्रा, सुजीत कुमार दिव्य, प्रेम कुमार आदि ने भाग लिया.