गायब चालक के पिता ने दिया थाने को आवेदन
समस्तीपुर. गत 29 जनवरी से चालक समेत गायब स्कॉर्पियो का अब तक सुराग नहीं मिल पाया है. इस बीच वाहन के साथ गायब हुए चालक के पिता रामपुर दुधपुरा निवासी उमेश राय ने मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर चालक पुत्र पंकज कुमार को गायब करने का आरोप लगाया है. इसमें वाहन मालिक व अपने पुत्र […]
समस्तीपुर. गत 29 जनवरी से चालक समेत गायब स्कॉर्पियो का अब तक सुराग नहीं मिल पाया है. इस बीच वाहन के साथ गायब हुए चालक के पिता रामपुर दुधपुरा निवासी उमेश राय ने मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर चालक पुत्र पंकज कुमार को गायब करने का आरोप लगाया है. इसमें वाहन मालिक व अपने पुत्र को बुला कर ले जाने वाले चालक जितेंद्र कुमार को आरोपित किया गया है. गायब चालक के पिता का कहना है कि 29 जनवरी की दोपहर चालक जितेंद्र उसके पुत्र को बुला कर ले गया था. वापस नहीं लौटने पर छानबीन की तो उसके जल्द वापस आने की सूचना वाहन स्वामी बबलू तिवारी ने दी. इधर, संपर्क करने पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार का कहना है कि गायब वाहन व चालक की सरगरमी से तलाश की जा रही है.