इंटर की परीक्षा में शामिल होंगी 3174 छात्राएं

पटोरी में बनाये गये तीन परीक्षा केंद्रपरीक्षा को ले एसडीओ ने की बैठकशाहपुर पटोरी. पटोरी के तीन परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा आयोजित होनी है. एएनडी कॉलेज में कुल 880, जीबी इंटर स्कूल में 1337 तथा गर्ल्स हाई स्कूल में 957 छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगी. उक्त आशय की जानकारी एसडीओ अनिल कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 8:02 PM

पटोरी में बनाये गये तीन परीक्षा केंद्रपरीक्षा को ले एसडीओ ने की बैठकशाहपुर पटोरी. पटोरी के तीन परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा आयोजित होनी है. एएनडी कॉलेज में कुल 880, जीबी इंटर स्कूल में 1337 तथा गर्ल्स हाई स्कूल में 957 छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगी. उक्त आशय की जानकारी एसडीओ अनिल कुमार ने दी. परीक्षा को ले सोमवार को एसडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई निर्णय लिये गये जिसमें केन्द्राधीक्षकों को कहा गया कि परीक्षा भवन में पर्याप्त रौशनी, पेयजल और शौचालय की सफाई सुनिश्चित करेंगे. प्रत्येक केंद्रों पर मेडिकल टीम को प्राथमिक चिकित्सा किट के साथ मौजूद रहने का निर्देश दिया गया. केंद्रों पर फ्रिस्किंग के लिए आंगनबाड़ी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. साथ ही प्रत्येक केन्द्र पर विडियो रिकार्डिंग व माइक की व्यवस्था रहेगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा से एक दिन पूर्व केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू कर दिया जायेगा. इस अवधि में फोटो स्टेट व फैक्स की दुकानें बंद रहेगी और यदि दुकानें खुली पायी गयी तो उनपर विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ ने बताया कि यह भी आदेश दिया गया कि परीक्षा अवधि में बाहर के थाना क्षेत्र से भी पर्याप्त बल बुलाया जाय तथा प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल व एएनडी कॉलेज के समीप रेलवे लाइन पर और जीबी इंटर स्कूल के पीछे पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. बैठक में सीओ प्रमोद कुमार, राजीव रंजन, अखिलेश कुमार, थानाध्यक्ष मदन प्रसाद, एएनडी कॉलेज के डॉ शौकत अली, जीबी इंटर स्कूल के एचएम मथुरा प्रसाद साह, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल के रामनरेश झा, बीइओ उमाशंकर ठाकुर, एसबीआइ के मैनेजर रंगनाथ राय, फिरोज आलम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version