रामपुर में बहसी सांढ़ ने वृद्ध को मार डाला
वारिसनगर प्रखंड: मुख्यालय से सटे रामपुर गांव स्थित चौर में सोमवार की रात्रि एक बहसी सांढ़ ने एक वृद्ध को चीड़-फाड़ कर मौत के घाट उतार दिया. घटनास्थल से प्राप्त समाचार के अनुसार रामपुर गांव वासी मो. समीम (65) गांव के ही जुबैर अहमद के तंबाकू का रखवाली उक्त चौर में करता था. जहां रात्रि […]
वारिसनगर प्रखंड: मुख्यालय से सटे रामपुर गांव स्थित चौर में सोमवार की रात्रि एक बहसी सांढ़ ने एक वृद्ध को चीड़-फाड़ कर मौत के घाट उतार दिया. घटनास्थल से प्राप्त समाचार के अनुसार रामपुर गांव वासी मो. समीम (65) गांव के ही जुबैर अहमद के तंबाकू का रखवाली उक्त चौर में करता था.
जहां रात्रि में वह खोड़ी में सोया था. ईधर मंगलवार की सुबह जब अगल बगल के लोग खेत में काम करने गए तो झोंपड़ी टूटा फूटा हुआ व मो. शमीम का चीड़-फाड़ किया हुआ शव पाया. वहीं अगल बगल में सांड के पावों का निशान भी पाया. परिजन पोस्टमार्टम की बात को नकारते हुए दाह संस्कार में जुट गये.
ज्ञात हो कि विगत तीन दिन पूर्व भी बगल गांव स्थित चौर में एक अन्य रखवार भभौली निवासी वृहस्पति मांझी को भी सींग से फाड़कर सांढ़ ने मार डाला था. दूसरी तरफ गांव के दहशतजदा लोग उक्त बहसी सांढ़ को ढूंढ रहे हैं. ग्रामीणों का बताना है कि कानूनी अड़चन कि वजह से सांढ़ को नहीं मारा जा सकता है, परंतु पुलिस अधीक्षक से मिलकर इससे निजात दिलाने की मांग करेंगे.