/रसमस्तीपुर, प्रतिनिधि :जिले मे कार्यरत पैक्सो व व्यापार मंडलो में जल्द ही किसानों को खाद उपल्बध हो सकेगा. तीन शहरों के लिये बिस्कोमान व क ृभकों के सहयोग से 25 हजार टन खाद उपल्बध कराया जायेगा. इसके लिये पैक्सो से निबंधन का कार्य शुरू कर दिया गया है. इस बाबत जानकारी देते हुये बिस्कोमान निर्देशक मंडल के सदस्य रामकलेवर सिंह ने बताया की समस्तीपुर के साथ साथ दरभंगा व मधुबनी के लिये भी खाद का आवंटन किया गया है. इसके लिये रैक ज्लद ही पहुंच जायेगा. यह खाद ऐसे पैक्सों को उपलब्ध होगा जो की कृषि विभाग से इस कार्य के लिये पंजीकृत होंगे. पैक्सों को इसके लिये निर्धारित 5 टन के लिये 27240 राशि का बैंक ड्राफ ट भी जमा करना होगा. पैक्सों क ो यह सुविधा देने के लिये कार्यालय में विशेष काउंटर भी बनाया गया है. वही इसी सप्ताह खाद की रैक कपुर्री ग्राम स्टेशन पहुचने की उम्मीद जतायी जा रही है.
/ू/रकृभको उपल्बध करायेगा पैक्सों को खाद
/रसमस्तीपुर, प्रतिनिधि :जिले मे कार्यरत पैक्सो व व्यापार मंडलो में जल्द ही किसानों को खाद उपल्बध हो सकेगा. तीन शहरों के लिये बिस्कोमान व क ृभकों के सहयोग से 25 हजार टन खाद उपल्बध कराया जायेगा. इसके लिये पैक्सो से निबंधन का कार्य शुरू कर दिया गया है. इस बाबत जानकारी देते हुये बिस्कोमान निर्देशक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement