/ू/रयूरिया लदे ट्रक को घेर किसानों ने किया हंगामा
/रफोटो संख्या : 16हसनपुर, प्रतिनिधि : प्रखंड क्षेत्र में यूरिया की जारी किल्लत इस कदर बनी हुई कि मंगलवार को यूरिया लदी ट्रक जैसे ही बाजार में प्रवेश किया किसानों ने उसे घेर कर हंगामा मचाना शुरू कर दिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने थाना परिसर में उर्वरक का वितरण कराना […]
/रफोटो संख्या : 16हसनपुर, प्रतिनिधि : प्रखंड क्षेत्र में यूरिया की जारी किल्लत इस कदर बनी हुई कि मंगलवार को यूरिया लदी ट्रक जैसे ही बाजार में प्रवेश किया किसानों ने उसे घेर कर हंगामा मचाना शुरू कर दिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने थाना परिसर में उर्वरक का वितरण कराना आरंभ किया तब जाकर मामला शांत हुआ. जानकारी के अनुसार यूरिया की किल्लत के कारण किसानों में इसकी उपलब्धता को लेकर आपाधापी की स्थिति बनी हुई. मंगलवार को जैसे ही एक ट्रक यूरिया बाजार पहुंचा किसानों ने उसे घेर लिया. साथ ही अपनी जरुरत के अनुरुप खाद उपलब्ध कराने की बात अड़ गये. सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व बीडीओ प्रेम कुमार यादव ने किसानों को खाद उपलब्ध कराये जाने का भरोसा देते हुए थाना परिसर में कतारबद्ध होने के लिए राजी किया. फिर उनमें क्रमवार यूरिया का वितरण आरंभ कराया गया. बीडीओ श्री यादव ने बताया कि 360 बोरी यूरिया का वितरण कराया गया है. यूरिया के लिए पहुंचे किसान श्यामल यादव, चंद्रभूषण कु मार, करण सिंह, सुशील यादव, रामविनय पासवान, रामदुलार कुमार आदि ने प्रशासन से आग्रह किया कि फसल को बर्बाद होने से बचाने के लिए यूरिया की उपलब्धता कराये.