/ू/रअन्तर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों ने लिया पूसा के फसलों का जायजा
/रपूसा, प्रतिनिधि : अन्तर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों की 10 सदस्यी टीम वीसा परिसर में प्रबंध समिति की बैठक कर विभिन्न जिलों के फसलों पर समीक्षा की. इस कड़ी में वैज्ञानिकों ने समस्तीपुर सहित उत्तरी बिहार के विभिन्न जिलों में पहुंचकर जीरो टीलेज एवं अन्य तकनीक से लगे गेहूं की फसलों का अवलोकन किया. इधर, मंगलवार को वीसा […]
/रपूसा, प्रतिनिधि : अन्तर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों की 10 सदस्यी टीम वीसा परिसर में प्रबंध समिति की बैठक कर विभिन्न जिलों के फसलों पर समीक्षा की. इस कड़ी में वैज्ञानिकों ने समस्तीपुर सहित उत्तरी बिहार के विभिन्न जिलों में पहुंचकर जीरो टीलेज एवं अन्य तकनीक से लगे गेहूं की फसलों का अवलोकन किया. इधर, मंगलवार को वीसा परिसर में बैठक कर बोरोलाग इन्स्टीच्यूट आफ साउथ एशिया के साथ भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान एवं राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय को एक साथ मिलकर शोध करने एवं किसानों के हित में नवीनतम तकनीक एवं प्रभेद लाने का आह्वान किया. संस्थान के वरिय वैज्ञानिक डा. राज कुमार जाट ने कहा कि वैज्ञानिकों के साथ मुख्य रूप से आरएयू के प्रसार शिक्षा निदेशक डा. जेपी उपाध्याय के साथ भ्रमण कर विकास कार्यो को गति प्रदान करने की नसीहत दिया. मुख्य रूप से विसा को और ही बेहतर बनाने पर बल दिया गया. मौके पर डा. रामस लम्पकिन(डीजी सीमिट), डा. एचएस गुप्ता(डीजी वीसा), डा.जॉन स्नैप(चेयरमैन), डा. निकोल, डा. एमएल जाट, डा. आइएस सोलंकी, डा. एस चौधरी, फैबियो, कैरोलिन, डा. मधुलिका, डा. डीके सिंह, डा. दीपक, पंकज, संतोष एवं मनीष कुमार शामिल थे. वहीं आरएयू के डा. मुकेश कुमार भी भ्रमण में शामिल हुये.