/ू/रमद्यपान कार्य के दौरान हो निषेध
/रसमस्तीपुर, प्रतिनिधि : समस्तीपुर स्टेशन मास्टर एसोसिएशन की बैठक भवतोष दत्ता की अध्यक्षता में हुई. जिसमें संरक्षा व मंडल स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के कार्यकलापों व सांगठनिक स्थिति पर चर्चा की गयी. संरक्षा पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारी कार्य के दौरान मद्यपान से अपने आप को अलग रखे. मंडल सचिव मुद्रिका प्रसाद […]
/रसमस्तीपुर, प्रतिनिधि : समस्तीपुर स्टेशन मास्टर एसोसिएशन की बैठक भवतोष दत्ता की अध्यक्षता में हुई. जिसमें संरक्षा व मंडल स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के कार्यकलापों व सांगठनिक स्थिति पर चर्चा की गयी. संरक्षा पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारी कार्य के दौरान मद्यपान से अपने आप को अलग रखे. मंडल सचिव मुद्रिका प्रसाद सिंह ने एसोसिएशन के कार्यकलाप व उसके समाधान के साथ साथ प्रगति पर प्रकाश डाला. इस क्रम में वार्षिक बुलेटिन भी जारी किया गया. मौके पर राष्ट्रीय महासचिव बीएन चौधरी, राजन वीरनवे, नीलेश कुमार, विजेंद्र कुमार, ललन कुमार, प्रमोद कुमार, सतीश कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन एसएस सतीश चंद्र श्रीवास्तव ने किया.