परिषद ने शुरू किया नशामुक्ति अभियान

समस्तीपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की समस्तीपुर इकाई ने राष्ट्रीय कार्ययोजना के तहत नशामुक्त भारत निर्माण अभियान की शुरुआत की. स्टेडियम मार्केट में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन समस्तीपुर इकाई के अध्यक्ष सह मॉडर्न स्टडी सेंटर के निदेशक एके चौधरी ने किया. अध्यक्षता संभाग प्रमुख रवींद्र मोहन ने की. उन्होंने कहा कि परिषद छात्रशक्ति को सदैव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 7:02 PM

समस्तीपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की समस्तीपुर इकाई ने राष्ट्रीय कार्ययोजना के तहत नशामुक्त भारत निर्माण अभियान की शुरुआत की. स्टेडियम मार्केट में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन समस्तीपुर इकाई के अध्यक्ष सह मॉडर्न स्टडी सेंटर के निदेशक एके चौधरी ने किया. अध्यक्षता संभाग प्रमुख रवींद्र मोहन ने की. उन्होंने कहा कि परिषद छात्रशक्ति को सदैव रचनात्मक गतिविधियों द्वारा राष्ट्रीय पुनर्निमाण की ओर अग्रसर करने को तत्पर रही है. आमलोगोंं खासकर युवावर्ग के बीच तेजी से बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति से हमारे परिवेश, समाज और जनजीवन पर व्यापक संकट उत्पन्न हो रहा है. अभियान के तहत इस प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने व नशे के दुष्परिणामों के विरुद्ध राष्ट्रीय स्तर पर जनजागरण करने का प्रयास किया है. समारोह को जिला संयोजक राकेश रौशन, अक्षय कुमार सिंह, रणधीर कुमार, विजय कुमार, नीतिश कुमार, राहुल कुमार, राजा कुमार, हेमंत कुमार, संजीत कुमार झा, डॉ एभी मंगल आदि ने संबोधित करते हुए नशे को रोकने का आह्वान युवावर्ग से किया. धन्यवाद ज्ञापन नगर मंत्री पारस कुमार पोद्दार ने किया.

Next Article

Exit mobile version