खेती को लेकर विद्युत कनेक्शन के लिए 6 से 10 तक लगेंगे शिविर

समस्तीपुर. जिले में कृषि कायार्ें में विद्युत के उपयोग को बढ़ाने एवं किसानों द्वारा विद्युत ऊर्जा से संचालित ट्यूबवेल पंप के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार स्टेट पावर होल्िंडग कंपनी की ओर से नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड 6 से 10 फरवरी तक कृषि कायार्ें के लिए विद्युत कनेक्शन शिविर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 7:02 PM

समस्तीपुर. जिले में कृषि कायार्ें में विद्युत के उपयोग को बढ़ाने एवं किसानों द्वारा विद्युत ऊर्जा से संचालित ट्यूबवेल पंप के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार स्टेट पावर होल्िंडग कंपनी की ओर से नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड 6 से 10 फरवरी तक कृषि कायार्ें के लिए विद्युत कनेक्शन शिविर का आयोजन सभी विद्युत प्रमंडलों, अवर प्रमंडलों में कर रहा है़.

शिविर में आने वाले आवेदकों से पूर्व में आयोजित शिविरों की भांति आवेदन के साथ किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जायेगा़ भुगतेय शुल्क की वसूली कनेक्शन लिए जाने का बाद दो बराबर मासिक किस्तों में की जायेगी़ शिविर में 10 फरवरी 2015 तक प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों में आवेदित स्थल की जांच 17 फरवरी 2015 तक पूरी कर ली जायेगी़ जांच के बाद वैध आवेदकों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जायेगी़.

जांच के क्रम में उपभोक्ता के वैध पाये जाने पर आवेदित स्थल पर कनेक्शन देने के लिए आवश्यक संरचना निर्माण के प्राक्कलन तैयार कर आवश्यक सामग्री या राशि की गणना करते हुए प्रतिवेदन निर्धारित तिथि 17 फरवरी 2015 तक ली जायेगी़ शिविर में प्राप्त वैध आवेदकों द्वारा आवेदित स्थल पर मीटर सहित कनेक्शन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया एक-दो महीने में पूरी कर ली जाएगी.

Next Article

Exit mobile version