विवाद में युवक को हंसुआ घोंप किया घायल
फोटो संख्या : 12बीच बचाव करना जयकिशुन को पड़ा महंगावरुणा रसलपुर गांव में हुई घटनाप्रतिनिधि, समस्तीपुरसरायरंजन थाना क्षेत्र के वरुणा रसलपुर स्थित जान महमदपुर टोले में गुरुवार की सुबह बीच बचाव करने गये युवक को हंसुआ घोंप कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. गंभीर अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में […]
फोटो संख्या : 12बीच बचाव करना जयकिशुन को पड़ा महंगावरुणा रसलपुर गांव में हुई घटनाप्रतिनिधि, समस्तीपुरसरायरंजन थाना क्षेत्र के वरुणा रसलपुर स्थित जान महमदपुर टोले में गुरुवार की सुबह बीच बचाव करने गये युवक को हंसुआ घोंप कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. गंभीर अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. जहां उसकी चिकित्सा जारी है. पुलिस के समक्ष दिये फर्द बयान में जख्मी जय किशुन सहनी ने बताया कि उसके छोटे भाई का गांव के संतोष सहनी, विनोद सहनी और शंकर सहनी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर वह बीच बचाव के लिए पहुंचा था. इसी क्रम में शंकर, विनोद व संतोष ने तेज हथियार से उसके उपर वार कर दिया. बकौल पीडि़त हंसुआ से उसके सिर और हाथ में घोंप दिया. इससे वह लहुलुहान होकर गिर गया. शोर सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर उसे अस्पताल के लिए रवाना किया. पुलिस का कहना है कि बयान को संबंधित थाने के लिए भेजा जायेगा. इसके बाद अग्रेतर कार्रवाई शुरू की जायेगी.