फोटो संख्या : 14 प्रतिनिधि, मोहिउद्दीननगरराजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुए गायत्री यज्ञ के दौरान पौधरोपण किया गया. इसके तहत पर्यावरणसेवी सुजीत कुमार भगत ने बेटियों के साथ मिलकर छायेदार वृक्ष के अनेक पौधे लगाये. इतना ही नहीं वृक्ष के पौधे लगाने के बाद गायत्री परिवार के आचार्य श्याम सुंदर चौधरी ने वेद मंत्रों से पूजन किया व आरती उतारी. विद्यालय से खेल के मैदान में जाने वाले गेट पर भी प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद के हाथों अशोक के पौधे लगाये गये. प्रधानाध्यापक ने अपने लगाये पौधे की रक्षा करने का वचन दिया. इस अवसर पर बेटी बचाओ व वृक्ष लगाओ विषय पर एक गोष्ठी हुई. इसमें सुजीत ने वर्तमान परिवेश में दोनों की महता को विस्तार से चर्चा की. तत्पश्चात यज्ञशाला में दीक्षा संस्कार का आयोजन हुआ. दीक्षा में पुतुल, पूजा, अन्नू, प्रमोद कुमार सिंह, शीला , विभा, रीना, रेखा, अनीता, मालती, प्रियंका, गीता, व्रजनंदन पंडित, नीलम आदि ने पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य को अपना आध्यात्मिक गुरू माना. मौके पर पीठाचार्य जनक किशोर कापर, संयोजक राधा कृष्ण साह, विधानचंद्र राय, रणधीर कुमार राय, सुजीत कुमार गुप्ता, गौड़ा देवी, सिकंदर राय, साहित्यकार मृदुल, शशिभूषण राय आदि उपस्थित थे.
पर्यावरण व बेटी को बचाने को किया पौधारोपण
फोटो संख्या : 14 प्रतिनिधि, मोहिउद्दीननगरराजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुए गायत्री यज्ञ के दौरान पौधरोपण किया गया. इसके तहत पर्यावरणसेवी सुजीत कुमार भगत ने बेटियों के साथ मिलकर छायेदार वृक्ष के अनेक पौधे लगाये. इतना ही नहीं वृक्ष के पौधे लगाने के बाद गायत्री परिवार के आचार्य श्याम सुंदर चौधरी ने वेद मंत्रों […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है