आत्मदाह को ले चला हाई वोल्टेज ड्रामा
फोटो फारवार्ड :::::::::शिवाजीनगर. प्रखंड परिसर में गुरुवार को एक महिला के आत्मदाह को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा देर दोपहर तक चलता रहा. कड़ी मान मनौव्वल के बाद सीओ अनिल पंजियार व ओपी अध्यक्ष शिव राज दास ने कार्रवाई का आश्वासन देकर घिबाही पंचायत मोहनघट्टी वार्ड 3 निवासी उमेश दास की पत्नी रानी कुमारी को वापस […]
फोटो फारवार्ड :::::::::शिवाजीनगर. प्रखंड परिसर में गुरुवार को एक महिला के आत्मदाह को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा देर दोपहर तक चलता रहा. कड़ी मान मनौव्वल के बाद सीओ अनिल पंजियार व ओपी अध्यक्ष शिव राज दास ने कार्रवाई का आश्वासन देकर घिबाही पंचायत मोहनघट्टी वार्ड 3 निवासी उमेश दास की पत्नी रानी कुमारी को वापस घर भेजने में कामयाबी हासिल की. महिला का कहना था कि आम सभा में नियोजन पत्र देने कि बात कही गयी थी लेकिन कई दिनों से टहला दिया जाता रहा था. लेकिन जब किसी अन्य व्यक्ति का नियोजन करने की जानकारी मिली तो उसने आत्मदाह करने पर आमदा हुई. इधर, सीडीपीओ ने बतलाया कि नियम के विरुद्ध नियोजन करने को कहा जा रहा है जबकि महिला नियमावली को पूरा नहीं करती है. यदि गलत करने का आरोप लगाया जा रहा है तो इसकी जांच की जा सकती है. बता दें कि महिला ने नियोजन में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर आवेदन दिया था. मौके पर पहंुचे स्वास्थ्य पदाधिकारी टीपी चौधरी व डॉक्टरों की टीम महिला की स्वास्थ्य परीक्षण की.