मध्य विद्यालय रमपुरा में तालाबंदी जारी
सिंघिया. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय रमपुरा में नौ वें दिन भी तालाबंदी जारी रही़ इसके कारण विद्यालय का पठन पाठन पूर्णत: बंद है़ प्रखंड के प्रसाशन कुंभकर्णी निंद्रा में सोयी हुई है़ इधर विद्यालय परिसर में अभिभावकों की बैठक हुई़ इसकी अध्यक्षता धर्मराज राय ने की़ इसमें राकेश राय, लाल बाबू राय, पांडव राय, […]
सिंघिया. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय रमपुरा में नौ वें दिन भी तालाबंदी जारी रही़ इसके कारण विद्यालय का पठन पाठन पूर्णत: बंद है़ प्रखंड के प्रसाशन कुंभकर्णी निंद्रा में सोयी हुई है़ इधर विद्यालय परिसर में अभिभावकों की बैठक हुई़ इसकी अध्यक्षता धर्मराज राय ने की़ इसमें राकेश राय, लाल बाबू राय, पांडव राय, अमित राय, अमरजीत राय, रवींद्र राय, लव कुमार, सुजीत राय, चंदन राय, मनोज राय, फुलो राय, सुशील राम, बबाजी राय, सीताराम शर्मा, हरेराम राय, अजय राय ने कहा कि विद्यालय में व्याप्त अनियमितता के खिलाफ अभिभावकों का आंदोलन का हल निकालने में प्रशासन भी रूचि नहीं ले रही है. यह चिंता का विषय है. जब तक मांगें पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा.