बूढ़ी गंडक नदी के बांध से दो युवक गिरफ्तार
थ्री 15 की एक गोली भी पुलिस ने किया बरामदयुवकों से पूछताछ करने में जुटी नगर पुलिससमस्तीपुर. नगर थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक बांध के निकट से गुरुवार की दोपहर पुलिस ने दो युवकों को शंका के आधार पर हिरासत में लिया. जांच के क्रम में एक युवक के पास से पुलिस ने थ्री 15 […]
थ्री 15 की एक गोली भी पुलिस ने किया बरामदयुवकों से पूछताछ करने में जुटी नगर पुलिससमस्तीपुर. नगर थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक बांध के निकट से गुरुवार की दोपहर पुलिस ने दो युवकों को शंका के आधार पर हिरासत में लिया. जांच के क्रम में एक युवक के पास से पुलिस ने थ्री 15 की एक गोली बरामद की है. पुलिस युवक से पूछताछ करने में जुटी है. जानकारी के अनुसार गश्ती के दौरान सेक्टर मोबाइल दस्ते में शामिल नवीन कुमार व मो. इस्लाम को बाइक से जा रहे इन दोनों युवकों को देख कर संदेह हुआ. रुकने का इशारा करते ही दोनों बाइक से भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर उसे बांध पर ही धर दबोचा. हिरासत में लिया गया युवक दानिश रहमान शहर के धर्मपुर वार्ड संख्या 9 का रहने वाला बताया गया है जबकि दूसरा फैसल रहमान है. नगर थानाध्यक्ष असरार अहमद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. ज्ञात हो कि शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में अपराधियों पर नजर रखने के लिए लगातार गश्ती अभियान चलाती रहती है. इसी क्रम में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है.