विधायक ने किया पीसीसी सड़कों का उद्घाटन
मोहनपुर. क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार बुल्गानीन ने गुरुवार को लाखों की लागत से बनी पीसीसी दो सड़कों का उद्घाटन किया. दक्षिणी डुमरी पंचायत के अंतर्गत बनी पीसीसी ढलाई वाली दो सड़क सामुदायिक भवन से रविदास टोला तक की प्राक्कलित राशि तीन लाख पैतीस हजार सात सौ रुपये और काली मंदिर से जगेश्वर राय के घर […]
मोहनपुर. क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार बुल्गानीन ने गुरुवार को लाखों की लागत से बनी पीसीसी दो सड़कों का उद्घाटन किया. दक्षिणी डुमरी पंचायत के अंतर्गत बनी पीसीसी ढलाई वाली दो सड़क सामुदायिक भवन से रविदास टोला तक की प्राक्कलित राशि तीन लाख पैतीस हजार सात सौ रुपये और काली मंदिर से जगेश्वर राय के घर तक की प्राक्कलित राशि तीन लाख चौदह हजार दो सौ रुपये हैं. उद्घाटन के अवसर पर जिला पार्षद सरोज राय, अरविंद कुमार बुलबुल, टॉड़ा मुखिया दमोदर राय, राम उद्गार राय, युगल राय, उमेश पासवान कनीय अभियंता राहुल कुमार आदि उपस्थित थे.