समस्तीपुर कालेज में अधिक वसूली से खफा हुए छात्र
समस्तीपुर. समस्तीपुर कॉलेज में स्नाकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के नामांकन में अधिक वसूली से नाराज एसएफआइ के कॉलेज इकाई ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति से शिकायत करते हुए जांच की मांग की है. सचिव संजय कुमार सक्सेना व पूर्व सचिव सुबोध कुमार ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि एक ओर सरकार छात्राओं […]
समस्तीपुर. समस्तीपुर कॉलेज में स्नाकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के नामांकन में अधिक वसूली से नाराज एसएफआइ के कॉलेज इकाई ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति से शिकायत करते हुए जांच की मांग की है. सचिव संजय कुमार सक्सेना व पूर्व सचिव सुबोध कुमार ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि एक ओर सरकार छात्राओं के हित को देखते हुए नि:शुल्क स्नातकोत्तर शिक्षा की व्यवस्था में जुटी हुई है. वहीं समस्तीपुर कॉलेज विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित नामांकन शुल्क 75 रुपये एवं दर्शन शुल्क 1 रुपये मिलाकर 76 रुपये लिया जाता है. बावजूद नियमों को ताक पर रख कॉलेज की छात्रा पुष्पा झा से 868 व सोनम कुमारी से 928 रुपये लिया गया है. एसएफआइ के पदधारकों ने इसकी शिकायत कॉलेज के प्राचार्य से भी की है. इस संबंध में पूछे जाने पर प्राचार्य डॉ जवाहर झा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है. शिकायत की प्रति देखने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.