छापेमारी में दो शातिर चोर गिरफ्तार

/रफोटो फारवार्ड :::::::रोसड़ा. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चोर गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. निशानदेही पर 3 एलसीडी, एक बैटरी व कंप्यूटर के अन्य टूटे फूटे सामान बरामद किये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि 10 लोगों को हिरासत में लिया गया था. लेकिन, पूछताछ के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 8:02 PM

/रफोटो फारवार्ड :::::::रोसड़ा. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चोर गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. निशानदेही पर 3 एलसीडी, एक बैटरी व कंप्यूटर के अन्य टूटे फूटे सामान बरामद किये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि 10 लोगों को हिरासत में लिया गया था. लेकिन, पूछताछ के बाद 8 को छोड़ दिया गया. हालांकि पूछताछ के क्रम में सुधीर सहनी चकमा देकर भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने तत्परता के साथ उसे खदेड़कर पकड़ लिया. दानों शातिर चोर की पहचान क्रमश: हिरमिया गांव के अमरजीत व बेगूसराय जिले के आकोपुर निवासी सुधीर सहनी शामिल है. विदित हो कि 23 नवंबर 2014 को दामोदरपुर में किराये के मकान में रहने वाले कोचिंग संचालक ने चोरी से संबंधित केस थाना में दर्ज करायी थी. गिरफ्तार दोनों चोरों को जेल भेज दिया गया है. अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के छापेमारी जारी है.

Next Article

Exit mobile version