जांच में दो फर्जी परीक्षार्थी भागे

समस्तीपुर : बिहार संस्कृत बोर्ड द्वारा आयोजित मध्यमा की परीक्षा जिला मुख्यालय स्थित चार केंद्रों पर पहले दिन कदाचारमुक्त संपन्न हुई. हालांकि आरएसबी इंटर विद्यालय परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के दौरान की जा रही जांच के क्रम में दो फर्जी परीक्षार्थी भाग खड़े हुये. वहीं तिरहुत एकेडमी परीक्षा केंद्र पर महिलाओं की कतारबद्ध हो रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 8:59 AM
समस्तीपुर : बिहार संस्कृत बोर्ड द्वारा आयोजित मध्यमा की परीक्षा जिला मुख्यालय स्थित चार केंद्रों पर पहले दिन कदाचारमुक्त संपन्न हुई. हालांकि आरएसबी इंटर विद्यालय परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के दौरान की जा रही जांच के क्रम में दो फर्जी परीक्षार्थी भाग खड़े हुये.
वहीं तिरहुत एकेडमी परीक्षा केंद्र पर महिलाओं की कतारबद्ध हो रही जांच पर आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंच शिकायत की. जानकारी के अनुसार पहले दिन परीक्षार्थियों ने प्रथम पाली में संस्कृत व्याकरण व द्वितीय पाली में संस्कृत साहित्य की परीक्षा दी. आरएसबी इंटर परीक्षा कें द्र पर प्रथम पाली में 458 व द्वितीय पाली में 452, तिरहुत एकेडमी में प्रथम पाली में 570 व द्वितीय पाली 572, उच्च विद्यालय घोषलेन में प्रथम पाली में 235 व द्वितीय पाली में 236 तथा गोल्फ फील्ड रेलवे उवि में प्रथम पाली में 357 व द्वितीय पाली में 353 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
परीक्षा दस से
दलसिंहसराय. आरबी कालेज में इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान व अर्थशास्त्र विषयों में पीजी सत्र 14-16 के प्रथम सेमेस्टर की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा 10 व 11 फरवरी को दो पालियों में होगी. जानकारी देते हुए कॉलेज के मीडिया प्रभारी मुकुल बिहारी वर्मा ने बताया कि इन विषयों में थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा सत्र 13-15 की 12 व 13 फरवरी को होगी.

Next Article

Exit mobile version