पूसा मंे ब्रॉड बैंड व थ्रीजी सेवा ठप
पूसा. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड सेवा की व्यवस्था ब्रॉड बैंड एवं थ्रीजी सेवा पूर्णत: कई माह से ठप है. इससे कृषि विश्वविद्यालय सहित तमाम लाभुकों को लाखो रुपये का घाटा सहना पड़ा है. कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को माने तो इंटरनेट के माध्यम से शोध कार्यों में काफी मदद मिलती […]
पूसा. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड सेवा की व्यवस्था ब्रॉड बैंड एवं थ्रीजी सेवा पूर्णत: कई माह से ठप है. इससे कृषि विश्वविद्यालय सहित तमाम लाभुकों को लाखो रुपये का घाटा सहना पड़ा है. कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को माने तो इंटरनेट के माध्यम से शोध कार्यों में काफी मदद मिलती है. लंबे अवधि से बंद रहने के कारण अनुसंधान से संबंधित कार्यों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. जेटीओ ने इस संबंध में बताया कि ब्रॉडबैंड एवं थ्रीजी व्यवस्था को ठीक किया जा रहा है. फिलहाल सॉफ्टवेयर लोड नहीं ले रहा है. एक दो दिनों में ठीक हो जायेगा.