फोटो संख्या : 17विभूतिपुर. सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत के लाभुकों ने तीन डीलरों के द्वारा अभद्र व्यवहार करने और खाद्यान्न में अधिक राशि लेकर कम अनाज देने की शिकायत को लेकर प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन दो घंटे तक जारी रहा. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पंचायत के डीलर टुनटुन चौधरी, वैद्यनाथ प्रसाद सिंह व हरेकृष्ण राम के द्वारा खाद्यान्न योजना के तहत मिलने वाले अनाज का राशि अधिक लिया जाता है. साथ ही कम अनाज तौला जाता है. इसका विरोध करने पर अभद्र व्यवहार भी किया जाता है. इसकी शिकायत मुखिया से भी की गयी है. लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर प्रखंड कार्यालय पर पहुंचे हैं. प्रदर्शनकारी डीलरों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े थे. बीडीओ देवेंद्र कुमार को इस संबंध में आवेदन दिया गया. बीडीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीलर टुनटुन चौधरी के यहां निरीक्षण करते हुए व्यवहार में सुधार लाने व उचित राशि लेकर उचित अनाज देने का निर्देश दिया. जबकि वैद्यनाथ प्रसाद सिंह का दुकान बंद पाया गया. इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ. प्रदर्शनकारियों में धर्मेंद्र कुमार, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार मल्लिक, शंभू प्रसाद राय समेत 80 लोगों के हस्ताक्षर शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
अधिक राशि कम अनाज से उग्र लाभुकों ने किया प्रदर्शन
फोटो संख्या : 17विभूतिपुर. सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत के लाभुकों ने तीन डीलरों के द्वारा अभद्र व्यवहार करने और खाद्यान्न में अधिक राशि लेकर कम अनाज देने की शिकायत को लेकर प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन दो घंटे तक जारी रहा. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पंचायत के डीलर टुनटुन चौधरी, वैद्यनाथ प्रसाद सिंह व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement