15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो भाड़ा को ले सड़क जाम

फोटो संख्या : 19धमौन के ग्रामीण उतरे सड़क पर बीडीओ, सीओ के हस्तक्षेप से हटाया गया जामप्रतिनिधि, शाहपुर पटोरी धमौन से पटोरी के ऑटो भाड़ा में मनमानी तथा अन्य कई मांगों को लेकर शुक्रवार को धमौन के लोगों ने राजबब्बर चौक के समीप पटोरी-धमौन पथ को पांच घंटे तक जाम रखा. उनका आरोप था कि […]

फोटो संख्या : 19धमौन के ग्रामीण उतरे सड़क पर बीडीओ, सीओ के हस्तक्षेप से हटाया गया जामप्रतिनिधि, शाहपुर पटोरी धमौन से पटोरी के ऑटो भाड़ा में मनमानी तथा अन्य कई मांगों को लेकर शुक्रवार को धमौन के लोगों ने राजबब्बर चौक के समीप पटोरी-धमौन पथ को पांच घंटे तक जाम रखा. उनका आरोप था कि धमौन निरंजन स्थान से पटोरी तक का किराया 15 रुपये वसूला जाता है जबकि दूरी मात्र छह किलोमीटर है. लोगों ने यह भी बताया कि बुल्गानीन चौक से पटोरी का भाड़ा 20 रुपये तक वसूला जाता है. कई बार इसकी शिकायत एसडीओ से करने के बावजूद इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया. सड़क की मरम्मत शीघ्र करायी जाय, धमौन में लगभग दो वषार्ें से बिजली, पोल और तार लगे हुए हैं अत: शीघ्र विद्युत की आपूर्ति करायी जाय. जाम की सूचना मिलने के बाद सीओ प्रमोद कुमार, बीडीओ नवकंज कुमार, इंस्पेक्टर बसंत कुमार झा, दारोगा आरपी राम, मुखिया जितेंद्र कुमार राय, सुनील कुमार राय आदि जामस्थल पर पहुंच गये. पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि ऑटो चालक का रूट का निर्धारण किया जायेगा. साथ ही सरकारी दर से किराया तय कर दिया जायेगा. इसके अलावा अन्य मांगों पर भी विचार करने का आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें