गंगा नदी से बालू की चोरी में दो गिरफ्तार

फोटो संख्या : 20 तीन लोगों पर पटोरी थाने में मामला दर्जएसडीओ ने की थी छापेमारीप्रतिनिधि, शाहपुर पटोरी गंगा नदी से अवैध रूप से बालू निकालकर बेचने के मामले में पटोरी एसडीओ अनिल कुमार ने छापेमारी की. छापेमारी में पकड़े गये दो लोगों को जेल भेज दिया गया. दर्ज प्राथमिकी में तीन लोगों को अभियुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 7:03 PM

फोटो संख्या : 20 तीन लोगों पर पटोरी थाने में मामला दर्जएसडीओ ने की थी छापेमारीप्रतिनिधि, शाहपुर पटोरी गंगा नदी से अवैध रूप से बालू निकालकर बेचने के मामले में पटोरी एसडीओ अनिल कुमार ने छापेमारी की. छापेमारी में पकड़े गये दो लोगों को जेल भेज दिया गया. दर्ज प्राथमिकी में तीन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. इस संबंध में पटोरी थाना में राजस्व कर्मचारी सत्यनारायण पांडेय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में हरदासपुर निवासी भूषण महतो, रवींद्र राय च छपरा जिले के महाजीर गांव निवासी विशेश्वर राय को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है. गिरफ्तार होने वालों में भूषण महतो व रवींद्र राय को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्य चोरी-छुपे काफी पहले से किया जा रहा था, जिसे रंगेहाथ पकड़ा जा सका. ज्ञात हो कि इन दिनों सोन नदी का बालू गंगा के तटीय क्षेत्रों में आ गया है इसका बड़े पैमाने पर उत्खनन कर लोग कालाबाजारी कर रहे हैं. नाव पर लादकर इसे ऊंची कीमतों पर बेच रहे हैं जिससे राजस्व की चोरी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version