लखनपट्टी पर धमाकेदार जीत दर्ज कर रेबड़ा पहुंचा फाइनल में
खानपुर. राजमणि उच्च विद्यालय भोरेशाहपुर के मैदान में खेले जा रहे कुबेर कप क्रिक्रेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैंच में रेबड़ा ने लखनपट्टी पर धमाकेदार जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश कर गया. इसका फाइनल मुकाबला शनिवार को जितवारपुर के साथ होगा. टॉस जीत कर पहले बल्लेवाजी करते हुए रेबड़ा ने निर्धारित 20 ओवर में […]
खानपुर. राजमणि उच्च विद्यालय भोरेशाहपुर के मैदान में खेले जा रहे कुबेर कप क्रिक्रेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैंच में रेबड़ा ने लखनपट्टी पर धमाकेदार जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश कर गया. इसका फाइनल मुकाबला शनिवार को जितवारपुर के साथ होगा. टॉस जीत कर पहले बल्लेवाजी करते हुए रेबड़ा ने निर्धारित 20 ओवर में हेमंत के 44 गेंद में 14 छक्के व 4 चौके की मदद से 125 रन की आक्रामक पारी की बदौलत 265 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. गोविंद ने 3 छक्के की मदद से 48 रन व नियाज ने 33 रनों का योगदान दिया. लखनपट्टी की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए बब्लू ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट अपनी झोली में डाल लिया. ओम व सोहेेल ने एक-एक विकेट लिया. जवाब में खेलने उतरी लखनपट्टी की टीम ने 7 विकेट पर महज 197 रन पर हीं घुटना टेक दिया. दस्तगीर के 10 छक्का व 2 चौका की बदौलत 95 रन की पारी भी अपनी टीम को जिताने में नाकामयाब रहा. बबलू ने 43, नवीन ने 20 रनों का योगदान दिया. रेबड़ा की तरफ से नवीन ने 3 व हेमंत ने 2 विकेट लिया. बेहतर प्रदर्शन के कारण हेमंत को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. इसमें हेमंत के 125 रनों की आक्रामक पारी व चार विकेट शामिल है. कॉमेंट्री अंकित, राजन व अंपायरिंग चन्दन व मनटुन कर रहे थे. मौके पर मैच के प्रायोजक राकेष कुमार झा, संयोजक धर्मेंद्र झा, मो. आरिफ राज, रामनरेश झा आदि थे.