चालक की तलाश में पुलिस ने दी बछबाड़ा में दबिश
स्कॉर्पियो भाड़ा करने वाले शख्स की हुई पहचानगिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही पुलिस समस्तीपुर. चालक समेत गायब हुए स्कॉर्पियो के मामले में आरोपित चालक जितेंद्र कुमार की तलाश में मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुरुवार की रात सीमावर्ती बेगूसराय जिला के बछबाड़ा थाना क्षेत्र में दबिश दी. हालांकि पुलिस को इसमें कुछ हाथ नहीं […]
स्कॉर्पियो भाड़ा करने वाले शख्स की हुई पहचानगिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही पुलिस समस्तीपुर. चालक समेत गायब हुए स्कॉर्पियो के मामले में आरोपित चालक जितेंद्र कुमार की तलाश में मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुरुवार की रात सीमावर्ती बेगूसराय जिला के बछबाड़ा थाना क्षेत्र में दबिश दी. हालांकि पुलिस को इसमें कुछ हाथ नहीं लग सका. वहीं इसी चालक के घर और वाहन के मालिक के दो आवासों पर छापामारी की गयी. इस क्रम में चालक और वाहन मालिक के आवास से एक एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इससे पूछताछ की जा रही है. इधर, स्कॉर्पियो किराया पर लेने वाले शख्स की तलाश में पुलिस ने शहर के प्रोफेसर कॉलोनी में छापामारी की. इस दौरान कमरा बंद मिला. पुलिस ने कमरा का ताला तोड़ा तो उसमें एक बिछावन और एक रसोइ गैस का सिलिंडर मिला. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो भाड़ा करने वाले शख्स की पहचान कर ली गयी है और उसके संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी के बाद इस पूरे घटना क्रम से परदा उठ जायेगा. बताते चलें कि गत दिनों स्कॉर्पियो चालक समेत गायब हो गया. इसमें गायब चालक के पिता ने इसको लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए वाहन स्वामी और उसके चालक पर अपने पुत्र को गायब करने का आरोप लगा रखा है.