विद्यालय पर पंचायत ने जमाया कब्जा

मोहनपुर. मध्य विद्यालय, रसलपुर के एक कमरे पर पंचायत कार्यालय ने जबरन कब्जा जमा लिया है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गंगा पोद्दार ने इस आशय का एक लिखित आवेदन जिला पदाधिकारी को दिया है. उसकी प्रतिलिपि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समेत अनुमंडल एवं जिले के तमाम संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध करायी है. प्रधानाध्यापक ने कहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 6:02 PM

मोहनपुर. मध्य विद्यालय, रसलपुर के एक कमरे पर पंचायत कार्यालय ने जबरन कब्जा जमा लिया है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गंगा पोद्दार ने इस आशय का एक लिखित आवेदन जिला पदाधिकारी को दिया है. उसकी प्रतिलिपि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समेत अनुमंडल एवं जिले के तमाम संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध करायी है. प्रधानाध्यापक ने कहा है कि पंचायत कार्यालय द्वारा एक कमरे को जबरन अपना कार्यालय बना लेने के लिए प्रयास किया गया है. उक्त विद्यालय में कुल चौदह कमरे हैं और पहले ही एक अन्य भूमिहीन भवनहीन विद्यालय को एक कमरे में शरण दी जा चुकी है. प्राथमिक विद्यालय, हरदासपुर पिछले एक वर्ष के सितंबर माह से संचालित किया जा रहा है. मध्य विद्यालय, रसलपुर में 674 छात्र नामांकित हैं. जबकि प्राथमिक विद्यालय, हरदासपुर में नामांकित छात्रों की संख्या 141 है. मध्य विद्यालय, रसलपुर के एक कमरे में पहले से ही संकुल संसाधन केंद्र संचालित हैं. एक अन्य कमरे में विद्यालय का कार्यालय एवं एक अन्य कमरे मे प्रयोगशाला है. एक कमरे में उत्प्रेरण केंद्र के समान भरे पड़े है एवं एक अन्य कमरे में एनपीइ जीइएल का कार्यालय संचालित है. इस प्रकार पहले से ही आधे दर्जन कमरे पहले ही से बाधित है. प्रधानाध्यापक ने मुखिया द्वारा विद्यालय के कमरे पर कब्जा करने को आपत्तिजनक बताते हुए कहा है कि इससे पठन पाठन दुष्प्रभावित होता है. उल्लेखनीय है हक पंचायत कार्यालय में पहले ही से थाना संचालित है, जिस कारण यह नौबत आयी है.

Next Article

Exit mobile version