छात्रों ने अंचल कार्यालय के द्वार में जड़ा ताला
विभूतिपुर. पोशाक व छात्रवृत्ति राशि से वंचित लड्डू लाल उच्च विद्यालय सिरसी के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को एकजुट होकर प्रखंड परिसर पहुंच गये. साथ ही अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार में ताला जड़ कर विरोध जताना शुरू कर दिया. बाद में समझाने पर बच्चों ने गेट का ताला खोल दिया. हालांकि इस दौरान एक छात्र […]
विभूतिपुर. पोशाक व छात्रवृत्ति राशि से वंचित लड्डू लाल उच्च विद्यालय सिरसी के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को एकजुट होकर प्रखंड परिसर पहुंच गये. साथ ही अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार में ताला जड़ कर विरोध जताना शुरू कर दिया. बाद में समझाने पर बच्चों ने गेट का ताला खोल दिया. हालांकि इस दौरान एक छात्र शशि कुमार के विरोध को देखते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने उसे थाने पर बुलाया. बाद में उसे स्थिति से अवगत कराते हुए छोड़ दिया. दूसरी ओर घटना की एसएफआइ संयुक्त मंत्री छोटन कुमार सहनी ने कहा है कि इस घटना को लेकर एसएफआइ अंचल कमेटी आगामी 9 फरवरी को विद्यालय के प्रधानाध्यापक से इस संबंध में बात की जायेगी. सम्मानजनक वार्ता नहीं होने पर आंदोलन किया जायेगा.