उपेक्षित महसूस कर रही जनता : एनपीपी
समस्तीपुर. शहर के ताजपुर रोड स्थित राज विवाह भवन में शनिवार को नेशनल पीपुल्स पार्टी जिला इकाई का सम्मेलन हुआ. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार भार्गव ने की. संचालन प्रदेश महासचिव राज किशोर यादव ने किया. संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि बिहार की जनता खुद को उपेक्षित महसूस कर […]
समस्तीपुर. शहर के ताजपुर रोड स्थित राज विवाह भवन में शनिवार को नेशनल पीपुल्स पार्टी जिला इकाई का सम्मेलन हुआ. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार भार्गव ने की. संचालन प्रदेश महासचिव राज किशोर यादव ने किया. संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि बिहार की जनता खुद को उपेक्षित महसूस कर रही है. उनकी नजरें एनपीपी पर आ टिकी है. किसान समस्यों से जूझ रहे हैं. इस हाल में पार्टी जनता को साथ लेकर चलने का संकल्प लिया है. सम्मेलन को दिनेश कुमार, हरेंद्र मिश्रा, राजीव मिश्र, तारिणी प्रसाद सिंह, जवाहर निराला आदि ने अपने विचार रखे. मौके पर रामबालक यादव, प्रमोद प्रियदर्शी, पीके जुबेल आदि थे.