एमडीएम बंद रखने का लिया निर्णय
रोसड़ा. प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संघ भवन में हुई. अध्यक्षता अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष चंद्रदेव प्रसाद वीणा ने की. इसमें प्रखंड के सभी विद्यालयों क े एचएम को अगले निर्णय तक एमडीएम बंद रखाने की बात कही गयी. बीआरसी में 11 एवं 12 फरवरी को आहूत एमडीएम दक्षता संवर्द्धन प्रशिक्षण का बहिष्कार […]
रोसड़ा. प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संघ भवन में हुई. अध्यक्षता अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष चंद्रदेव प्रसाद वीणा ने की. इसमें प्रखंड के सभी विद्यालयों क े एचएम को अगले निर्णय तक एमडीएम बंद रखाने की बात कही गयी. बीआरसी में 11 एवं 12 फरवरी को आहूत एमडीएम दक्षता संवर्द्धन प्रशिक्षण का बहिष्कार किया जाये. नगर पंचायत रोसड़ा की परिसीमा से 8 किलोमीटर की परिधि के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में कार्यरत नियमित शिक्षकों को नियमानुसार आवास भत्ता 75 फीसदी से मिलने के लिए संघीय स्तर से प्रयास किया जाये. मौके पर कई शिक्षक मौजूद थे.