समस्तीपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा शनिवार को बीआरबी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर माध्यमिक,उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों की दक्षता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. इस दक्षता परीक्षा में 370 शिक्षकों को शामिल होना था. लेकिन, 368 शिक्षक ही परीक्षा में शामिल हुए.
इस परीक्षा में 84 माध्यमिक शिक्षक, 193 उच्च माध्यमिक शिक्षक व 91 पुस्तकालयाध्यक्ष शामिल हुए. परीक्षा केंद्र पर समिति द्वारा तैयार किये गये प्रश्न पत्र का जब वितरण किया गया तो अधिकांश शिक्षकों के चेहरे पर हवाईयां उड़ने लगी. केंद्राधीक्षक डॉ शंभू कुमार यादव ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुई. साथ ही मार्गदर्शिका के अनुरूप समिति को परीक्षा के उपरांत सभी कागजात मुहैया कराते हुए प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका सौंप दी गयी.