योजनाबद्घ तैयारी सफलता का मंत्र : कुमार
फोटो संख्या : 3अंग्रेजी के अध्ययन में डिक्शनरी रखना जरूरीसमस्तीपुर. इंटर की परीक्षा की तैयारी को लेकर छात्रों के मन में विभिन्न तरह के सवाल उत्पन्न होते रहते हैं़ कम समय में पुख्ता तैयारी कैसे हो़ योजनाबद्घ तरीके से तैयारी सफलता का मूलमंत्र होता है़ इस मुद्दे पर अंग्रेजी के शिक्षक ए. कुमार ने छात्र-छात्राओं […]
फोटो संख्या : 3अंग्रेजी के अध्ययन में डिक्शनरी रखना जरूरीसमस्तीपुर. इंटर की परीक्षा की तैयारी को लेकर छात्रों के मन में विभिन्न तरह के सवाल उत्पन्न होते रहते हैं़ कम समय में पुख्ता तैयारी कैसे हो़ योजनाबद्घ तरीके से तैयारी सफलता का मूलमंत्र होता है़ इस मुद्दे पर अंग्रेजी के शिक्षक ए. कुमार ने छात्र-छात्राओं को सलाह देते हुए कहा कि परीक्षा में बेहतर करने के लिए कुछ अलग करना जरूरी होता है़ इस स्थिति में प्रश्नपत्रों के उत्तर जहां तक संभव हो अपनी भाषा में ही लिखने का प्रयास करना चाहिए़ फ्रेज को दो-चार बार पढ़ें तो भाव स्पष्ट हो जायेगा़ ग्रामर व भाषा दोनों से प्रश्न पूछे जायेंगे़ दोनों के लिए पिछली परीक्षाओं के प्रैक्टिस सेट से अभ्यास करें़ प्रीपाकजिशन वर्क एडकेक्टिव आदि की अभ्यास करें़ 60 से 65 अंक इससे आते हैं़ अंग्रेजी एक अनिवार्य विषय है़ इसके सभी पार्ट आवश्यक हैं़ ग्रामर में मुख्य रूप से एक्टिव से पैसिव व्वायस, पार्ट ऑफ स्पीच, टेन्स, प्रीपोजीशन, फिल इन द बलैंक्स, एन्टोनिम्स आदि से प्रश्न रहेंगे़ इसके लिए अभ्यास बहुत जरूरी है़ पिछले साल जो निबंध पूछा जा चुका है उसे छोड़कर उससे पहले के एक दो वर्ष के निबंध को देख लें़ फायदा होगा़ निबंध में अच्छा अंक लाने के लिए अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान जरूरी है़ निबंध लेखन में मौलिकता होनी चाहिए़ एक शब्द बार बार रिपीट नहीं करें.