75 फीसदी उपस्थिति वाले छात्रवृति से वंचित!

विद्यापतिनगर. प्रखंड के स्कूलों में पढ़ने वाले वैसे बच्चे जिनकी उपस्थिति 75 फीसदी से अधिक है जिला कार्यालय के रवैये के कारण छात्रवृत्ति से अब तक वंचित हैं़ बताया जाता है कि प्रखंड के 98 प्रारंभिक विद्यालयों में जिला कार्यालय ने अब तक अनुसूचित व पिछड़ी जाति के 75 फीसदी से अधिक उपस्थिति वाले बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 4:02 PM

विद्यापतिनगर. प्रखंड के स्कूलों में पढ़ने वाले वैसे बच्चे जिनकी उपस्थिति 75 फीसदी से अधिक है जिला कार्यालय के रवैये के कारण छात्रवृत्ति से अब तक वंचित हैं़ बताया जाता है कि प्रखंड के 98 प्रारंभिक विद्यालयों में जिला कार्यालय ने अब तक अनुसूचित व पिछड़ी जाति के 75 फीसदी से अधिक उपस्थिति वाले बच्चों की छात्रवृत्ति की राशि नहीं दी है़ इसके कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है. एक ओर अति पिछड़ा कोटि एवं सामान्य छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि दी जायेगी. वहीं एससी एवं बीसी कोटि के छात्र छात्राओं को इससे वंचित रखा गया है़ उन्हें सिर्फ पोशाक मद की राशि विद्यालय ने देने की जानकारी दी है़ इसके कारण प्रारंभिक विद्यालयों के एचएम को काफी कठिनाइयों एवं अभिभावकों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है़ शिक्षकों का कहना है कि इन बच्चों और अभिभावकों को समस्या का कारण बताते बताते परेशान हैं. कभी कभी तो आपस में बेतुकी बातों का भी सामना करना पड़ जाता है. बहरहाल अब इस मुद्दे को लेकर वंचित बच्चों की निगाहें जहां स्कूल पर टिकी है वहीं विद्यालय प्रबंधन की नजरें विभाग की ओर अटकी है. देखना है कि इन बच्चों के लिए कब तक राशि उपलब्ध करायी जाती है.

Next Article

Exit mobile version