वीरान हुआ खिलता चमनमामला मधुबनी के युवक की पिटाई से हुए मौत काप्रतिनिधि, मोरवावर्षों गुमनामी व खौफ के साये में रहने के बाद चमन में फिर फूल खिलने लगे थे. खामोशी गुलजार में बदल चुकी थी. राहगीरों को एक नया सबेरा मिलने लगा था. लेकिन न जाने इस जगह को किसी की नजर लग गयी और एक बार फिर से यह वीरानगी में समाता जा रहा है. वाकया जुड़ा है हलई ओपी क्षेत्र के वरुणा चकलालशाही पथ का. दस वर्ष पूर्व यहां शाम ढलते ही राहें सुनसान हो जाया करती थी. लोग शाम होने से पहले ही गुजर जाना सुरक्षित महसूस करते थे. बदलते समय के साथ यह जगह चमन होने लगा था. कई बड़े ढाबे यात्रियों को लुभाने लगे. लोग देर सबेर इस रास्ते गुजरते व इतमीनान होकर भोजन विश्राम कर गंतव्य की ओर रवाना होते थे. लेकिन बीते बुधवार की घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है. ढाबा पर ठहरे मधुबनी के एक युवक मदन मंडल को लोगों ने इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गयी. युवक के मौत के पीछे का रहस्य अब भी कायम है. युवक उस होटल पर कब कैसे और कितने बजे पहुंचा किसी को मालूम नहीं. विक्टा का चालक भी बताता है कि वह देर रात ही उसे देख पाया. आखिर ऐसा क्या हो गया जिसकी कीमत जान गंवाकर चुकानी पड़ी. प्राथमिकी के बाद से ढाबा बंद हो चुका है. कल तक गुलजार रहने वाली जगह आज फिर से वीरान हो गयी है. मौत की खबर सुनकर राहगीर भी अब यहां रुकने से कतराने लगे हैं. लोग यहां रुकने की बजाय आगे बढ़ जाने में ही अपनी भलाई समझ रहे हैं. घटना पर अभी भी रहस्य कायम है. लोग घटना पर से परदा उठने का इंतजार कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
युवक की मौत के बाद दहशत में राहगीर
वीरान हुआ खिलता चमनमामला मधुबनी के युवक की पिटाई से हुए मौत काप्रतिनिधि, मोरवावर्षों गुमनामी व खौफ के साये में रहने के बाद चमन में फिर फूल खिलने लगे थे. खामोशी गुलजार में बदल चुकी थी. राहगीरों को एक नया सबेरा मिलने लगा था. लेकिन न जाने इस जगह को किसी की नजर लग गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement