अध्यात्मिक परिचर्चा में उमड़े श्रद्घालु

फोटो फारवार्ड :::::::::प्रतिनिधि, मोहिउद्दीननगरजाग-जाग महोदव के उद्घोष व शिव जनजन के गुरू हैं के साथ शिष्य परिवार, मोहिउद्दीननगर के रामस्वार्थ चौधरी के संयोजकत्व में राउमा विद्यालय में रविवार को आयोजित एक दिवसीय शिव गुरू आध्यात्मिक परिचर्चा में श्रद्धा व भक्तिभाव की मंदाकिनी प्रवाहित हुई. इसमें स्थानीय लोगों के साथ जिले से बाहर छपरा, पूर्णिया, अररिया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 7:02 PM

फोटो फारवार्ड :::::::::प्रतिनिधि, मोहिउद्दीननगरजाग-जाग महोदव के उद्घोष व शिव जनजन के गुरू हैं के साथ शिष्य परिवार, मोहिउद्दीननगर के रामस्वार्थ चौधरी के संयोजकत्व में राउमा विद्यालय में रविवार को आयोजित एक दिवसीय शिव गुरू आध्यात्मिक परिचर्चा में श्रद्धा व भक्तिभाव की मंदाकिनी प्रवाहित हुई. इसमें स्थानीय लोगों के साथ जिले से बाहर छपरा, पूर्णिया, अररिया, भागलपुर आदि जिलों से आये शिव शिष्यों ने शिरकत की. पूरा विद्यालय परिसर हजारों की संख्या में शिव शिष्यों से भरा था. शिव शिष्यतत्व प्राप्त कर मनुष्य अलौकिक सुख प्राप्त करता है. आस्था का अधीन होकर वर्तमान परिवेश में व्यक्ति आनन-फानन में किसी भी गुरू के शिष्यात्व को स्वीकार कर लेता है. परन्तु परिणाम जब सामने आता है तो उसे पश्चात् के सिवा कुछ भी हासिल नहीं होता है. ऐसी स्थिति में साहेब हरेन्द्रानंद व शक्ति स्वरूपा दीदी नीलम बताये तीन सूत्री नियम का अनुपालन कर शिव को अपना गुरू बनाकर मानव समस्त भव बाधा को पार कर सकता है. शिव शिष्य बनने के लिए जाति तथा धर्म की बधाएं नहीं आते हंै. उक्त बातें संजय बिहारी, खगडि़या, पिंकू कुमार, निशा कुमारी छपरा, नूतन कुमार अररिया, विजय दास दलसिंहसराय, ने परिचर्चा के दौरान कही. मौके पर तेजनारायण शर्मा, जनकलाल निराला, रामकृष्ण सहनी, रूपम कुमारी, माला देवी, शंकर पासवान, दिलीप सिंह, पूर्व मुखिया व पैक्स अध्यक्ष रामाश्रय ठाकुर, दिलीप सिंह, जयदयाल राय सहित सैकड़ों की संख्या में शिवशिष्य परिवार के सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version