शिवराम में चार घर जल कर खाक
शिवाजीनगर. ओपी के रहियार दक्षिण पंचायत स्थित शिवराम गांव में खाना बनाने के दौरान लगी आग में चार घर जल कर खाक हो गये. स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की. इस घटना में हजारों रुपये मूल्य के संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. पीडि़तों […]
शिवाजीनगर. ओपी के रहियार दक्षिण पंचायत स्थित शिवराम गांव में खाना बनाने के दौरान लगी आग में चार घर जल कर खाक हो गये. स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की. इस घटना में हजारों रुपये मूल्य के संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. पीडि़तों में शिबू पासवान, रामाश्रय पासवान, शिवशंकर पासवान व देबू पासवान शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया गया है कि शिबू पासवान के फूस के घर में खाना बनाया जा रहा था. इसी बीच चूल्हे से निकली चिनगारी से टाटी में आग लग गयी. जब तक लोग उसे काबू करते आग ने विकराल रूप धर लिया था. देखते ही देखते आसपास के तीन अन्य घरों को भी आग ने अपने आगोश में ले लिया. मौके पर पहुंचे मुखिया अकील देवी, हरदेव पासवान आदि ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आग बुझाने में मदद की. समाचार प्रेषण तक पीडि़तों को किसी तरह की सरकारी सहायता नहीं मिली थी.