profilePicture

हत्या कर दरवाजे पर फेंका शव

कल्याणपुर (समस्तीपुर) : कल्याणपुर थाना के मिर्जापुर ध्रुवगामा के निकट रामबाबू राय (32) की पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना शनिवार की रात की है. शव को जखड़ा गांव लाकर उसके (रामबाबू) दरवाजे पर फेंक दिया. रामबाबू वृजनंदन राय का पुत्र था. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने कल्याणपुर थाना के सामने समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 7:48 AM
कल्याणपुर (समस्तीपुर) : कल्याणपुर थाना के मिर्जापुर ध्रुवगामा के निकट रामबाबू राय (32) की पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना शनिवार की रात की है. शव को जखड़ा गांव लाकर उसके (रामबाबू) दरवाजे पर फेंक दिया. रामबाबू वृजनंदन राय का पुत्र था. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने कल्याणपुर थाना के सामने समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ को जाम कर दिया.चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस इंस्पेक्टर इमामुल्लाह ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया.
दर्ज प्राथमिकी में रामबाबू के पिता ने कहा है कि शनिवार की रात फुलहारा गांव निवासी राकेश झा, राजेश झा, संजीव झा व बेगूसराय निवासी प्रभात झा राम बाबू को भोज खाने के लिए घर से बुला कर ले गये थे. आरोपितों के घर श्रद्ध का भोज खाने के बाद उन लोगों ने अपने मैजिक वाहन से उसे मिर्जापुर गांव के निकट स्थित सती लाइन होटल ले गये. सुनसान जगह पर ले जाकर पीट कर उसकी हत्या कर दी गयी. रात 11 बजे आरोपितों ने शव को दरवाजे पर लाकर फेंक दिया.
प्रभारी थानाध्यक्ष रामेश्वर राम का कहना है कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. मौत के कारणों को लेकर कई तरह की सूचनाएं मिल रही हैं. जिसे खंगाला जा रहा है. वैसे पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गयी है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version