कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस पर हमला

दलसिंहसराय (समस्तीपुर) : कोर्ट के आदेश पर पगड़ा गांव में हरिशंकर चौक के पास भूखंड पर कब्जा दिलाने पहुंचे सरकारी कर्मचारियों को निशाना बनाया गया. भूखंड पर रह रही महिला के पक्ष के लोगों ने पुलिस व कर्मचारियों पर पत्थरबाजी की. इसमें सिपाही दीपक कुमार जख्मी हो गये. वहीं कई लोग चोटिल हो गये. थानाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 7:49 AM
दलसिंहसराय (समस्तीपुर) : कोर्ट के आदेश पर पगड़ा गांव में हरिशंकर चौक के पास भूखंड पर कब्जा दिलाने पहुंचे सरकारी कर्मचारियों को निशाना बनाया गया. भूखंड पर रह रही महिला के पक्ष के लोगों ने पुलिस व कर्मचारियों पर पत्थरबाजी की. इसमें सिपाही दीपक कुमार जख्मी हो गये.
वहीं कई लोग चोटिल हो गये. थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी के नेतृत्व में पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. विरोधियों को भूखंड से खदेड़ते हुए पुलिस ने कोर्ट से डिग्रीधारी चौधरी पासवान को विवादित भूमि पर दखल कब्जा दिलाया.
जानकारी के मुताबिक, व्यवहार न्यायालय के सब जज न्यायालय से मिले आदेश के आलोक में कोर्ट नाजिर आले हसन व थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी पुलिस बलों के साथ दखल दिहानी कराने पहुंचे थे. कोर्ट वाद 5/2000 में डिग्री चौधरी पासवान के पक्ष में मिली थी. इसी का अनुपालन कराने पहुंचे कोर्ट व पुलिस कर्मियों को सामने उक्त भूमि पर पहले से झोंपड़ी बना कर रह रही स्व. रघुनंदन पासवान की पत्नी जटही देवी ने भूमि खाली करने से इनकार कर दिया. इसी बीच मौके पर दोनों पक्षों के बीच तू-तू, मैं-मैं के साथ हाथापाई होने लगी. जनप्रतिनिधियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर काबिज पक्ष के लोगों ने जनप्रतिनिधियों की बात नहीं मानी.
इन लोगों ने कब्जा दिलाने पहुंचे पुलिस व कोर्ट के लोगों को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया. मामला बिगड़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद विरोध कर रहे लोगों को मौके से भागना पड़ा. घटना के बाद से गांव में तनाव है. पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है.

Next Article

Exit mobile version