अब अगला नियोजन मेला मार्च में

समस्तीपुर. जिले में अगला नियोजन मेला मार्च में आयोजित की जायेगी. इसके लिये जिला नियोजन कार्यालय ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी अश्वजीत कु मार पराशर ने बताया कि मार्च के दूसरे सप्ताह में यह मेला प्रस्तावित है. इसमें कंपनियों क ो मेला में भाग लेने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 4:02 PM

समस्तीपुर. जिले में अगला नियोजन मेला मार्च में आयोजित की जायेगी. इसके लिये जिला नियोजन कार्यालय ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी अश्वजीत कु मार पराशर ने बताया कि मार्च के दूसरे सप्ताह में यह मेला प्रस्तावित है. इसमें कंपनियों क ो मेला में भाग लेने के लिये निजी नियोक्ताओं से संपर्क किया जा रहा है. बताते चलें कि वर्ष 2011 से नियोजन मेला के माध्यम से बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर देने की शुरुआत की गयी थी. विगत चार मेला के दौरान 10 हजार से ज्यादा रोजगार लोगों को उपलब्ध कराये गये हैं. चालू वित्तीय वर्ष के बीते दिसंबर में लगाये गये मेले में यह आंकड़ा 3000 रहा है. हालांकि इस मेला में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के आने का सिलसिला अभी भी शुरू नहीं हो सका है. इसके कारण रोजागार के अवसर में तेजी नहीं दिख रही है.

Next Article

Exit mobile version