सेलवन के ग्राहकों की संख्या 1.15 लाख के पार
समस्तीपुर. मोबाइल धारकों की बढ़ती बाजार को भुनाने में बीएसएनएल भी पीछे नहीं रहा है. बीएसएनएल की प्रीपेड ग्राहकों की संख्या 1.15 लाख के पार पहुंच गयी है. यह संख्या सिर्फ समस्तीपुर जिले के माबाइल धारकों की है. वहीं टॉप अप के माध्यम से बीएसएनएल को 2.86 करोड़ की अब तक आय हुई है. जिले […]
समस्तीपुर. मोबाइल धारकों की बढ़ती बाजार को भुनाने में बीएसएनएल भी पीछे नहीं रहा है. बीएसएनएल की प्रीपेड ग्राहकों की संख्या 1.15 लाख के पार पहुंच गयी है. यह संख्या सिर्फ समस्तीपुर जिले के माबाइल धारकों की है. वहीं टॉप अप के माध्यम से बीएसएनएल को 2.86 करोड़ की अब तक आय हुई है. जिले में हर पांच में से एक उपभोक्ता बीएसएनएल की सेवा से किसी न किसी रूप से जुड़े हुए हैं. इस बाबत जानकारी देते हुए दूरभाष केंद्र के एटीडीएम एसके झा ने बताया कि जिले में मोबाइल ग्राहकों क ी संख्या बढ़ाने के लिये नेटवर्क के बेहतरी के लिये कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में हरपुर एलौथ स्थित औद्योगिक केंद्र में नये टावर की शुरुआत की गयी है जिसका लाभ भारत संचार निगम लिमिटेड को मिलना तय है.